मुख्य विकास अधिकारी ने रूरा कस्बे में एच.डी.एफ.सी. बैंक की जनपद की चौथी शाखा का किया शुभारंभ

रूरा में खुली एचडीएफसी की नई शाखा
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर
रूरा कानपुर देहात रूरा कस्बा के अकबरपुर रोड में ग्राहकों की सुविधा व डिजिटल पेमेंट को लेकर रूरा कस्बे में खुली एचडीएफसी की नई शाखा वही शाखा का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने बुधवार को रूरा में एच.डी.एफ.सी. बैंक की चौथी शाखा का शुभारंभ किया, एवं बैंक के समस्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी उन्होंने प्रधानमंत्री जन-धन योजना खाते के सम्बन्ध में समस्त ग्रामवासियों को बताया एवं बैंक के अधिकारीयों को निर्देश दिए कि रेहड़ी-पटरी एवं अन्य ग्रामवासियों जिन्हें इस योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त करना हो उन सभी को इस योजना का अधिक से अधिक दिया जाए साथ ही इन सभी को क्यू-आर कोड स्कैनिंग सुविधा भी दिलाई जाए उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी आसान माध्यम से बैंक अंतर्गत खाता खुलवाकर सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक जगदंबा प्रसाद ,सर्किल हेड स्वदेश रंजन , बैंक मैनेजर प्रशांत श्रीवास्तव, भाजपा जिला महामंत्री रामजी गुप्ता , रविशशि द्विवेदी , रामबाबू शुक्ला , जिला पंचायत सदस्य बउवा त्रिवेदी , बजाज एजेंसी के विकास ओमर , संजय द्विवेदी , अशोक मिश्रा , कुलदीप दीक्षित आदि बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे।