पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा हुआ दर्ज

एक लाख रुपये व बुलेट मोटर साइकिल मांगने का लगा आरोप
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
22 अक्टूबर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, अतिरिक्त दहेज में ₹1 लाख नकद तथा बुलेट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर ससुराली जनों द्वारा नवविवाहिता को प्रताड़ित करके घर से निकाल देने के प्रकरण में पीड़िता के पिता द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है | प्राप्त विवरण के अनुसार गांव मकरंदपुर मलिकपुर ,थाना शिवली ,कानपुर देहात निवासी उमेश चंद्र मिश्रा पुत्र स्वर्गीय छुन्नीलाल ने अपनी पुत्री प्रियंका का विवाह 13 दिसंबर 2021 को गुलाटी अड्डा, पांडू तालाब ,मकान नंबर 290/ 133 थाना नक्खास, जनपद लखनऊ निवासी विपिन तिवारी पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र तिवारी के साथ किया था जिसमें समर्थ्य अनुसार उमेश चंद्र मिश्रा द्वारा ढाई लाख रुपया नगद ,घर गृहस्थी का सामान एवं सोने के गहने आदि दिए थे | शादी के कुछ दिन बाद ही पति विपिन ,सास सावित्री देवी, ननद रजनी व बबली द्वारा सामूहिक रूप से प्रियंका को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे जिसकी सूचना प्रियंका द्वारा अपने पिता को दी गई जिस पर कई रिश्तेदारों के माध्यम से ससुराली जनों को समझने का प्रयास किया गया तथा अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता व्यक्त की गई | 12 अगस्त 2022 को उपरोक्त ससुराल्ली जनों द्वारा एक राय होकर प्रियंका के साथ पुन: मारपीट करते हुए पहने हुए कपड़ों के साथ घर से निकाल दिया और अतिरिक्त दहेज की मांग पुरी करने पर ही साथ रखने की बात कहते हुए अन्यथा की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी ,मजबूर होकर प्रियंका तब से अपने पिता के घर पर रह रही है | इस बीच पिता उमेश चंद्र मिश्रा द्वारा पुत्री के ससुराल जानों को समझने का अनेक बार प्रयास किया किंतु वह लोग अपने मांग पर अड़े रहे, विवस होकर प्रियंका के पिता द्वारा पुलिस महानिदेशक के यहां आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने तथा खुद के साथ न्याय करने हेतु दिए गए प्रार्थना पत्र के परिपेक्ष में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात ने शिवली कोतवाली प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया जिसके अनुपालन में शिवली कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है |