रोडवेज बस सवार सेवानिवृत्त चालक की दुर्घटना में मौत

औरैया डिपो की रोडवेज बस से घर आते समय डीसीएम ने रौदा
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
26 जून 2023
#औरैया।
स्थानीय मोहल्ला जमालशाह निवासी सेवानिवृत्त रोडवेज बस चालक सोमवार की सुबह औरैया डिपो की रोडवेज बस द्वारा दिल्ली से अपनी पुत्रवधू एवं साली के साथ आ रहा था। रास्ते में हाईवे रोड पर बस में खराबी होने पर चालक व परिचालक नीचे उतर कर बस को देखने लगे, साथ में सेवानिवृत्त चालक भी उतर कर उनके पास खड़ा हो गया। उसी समय तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उपरोक्त चालक की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
शहर के मोहल्ला जमालशाह निवासी सेवानिवृत्त रोडवेज बस चालक शाहनवाज 65 वर्ष सोमवार की सुबह औरैया डिपो की बस संख्या यूपी 79 टी 2999 से अपनी पुत्र वधू आजरा पत्नी फैजान एवं साली उजमा के साथ औरैया आने के लिए सवार हुआ था। जैसे ही बस जनपद एटा के बाजना हाईवे रोड पर पहुंची उसी समय बस चालक व परिचालक को समझ आया कि बस आवाज कर रही है कोई खराबी हो गई है। जिस पर चालक और परिचालक बस से नीचे उतर कर खराबी को देखने लगे। उसी समय सेवानिवृत्त उपरोक्त रोडवेज बस चालक भी उतर कर उनके पास खड़ा हो गया और नजारा देखने लगा। उसी समय आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने पीछे से टक्कर मारते हुए उसे बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही हृदय विदारक मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली वैसे ही कोहराम मच गया। रोडवेज के हेड लिपिक आर एन दुबे ने बताया कि करीब 4 वर्ष पूर्व शाहनवाज खां सेवानिवृत्त हो गये थे। सोमवार को वह अपनी पुत्रवधू व साली के साथ उपरोक्त रोडवेज बस से औरैया आ रहे थे, तभी दुर्घटना घटित हो गई। मोहाल वासियों ने बताया कि मृतक की तीन बेटियां व एक बेटा है, जिनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटी की शादी होनी है। शाहनवाज की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव घर नहीं आ सका था।