उत्तर प्रदेश

विद्युत विभाग द्वारा बकाएदारों के खिलाफ चलाया गया वसूली अभियान!


*लगभग आधा सैकड़ों बकायेदारों के कनेक्शन काट वसूले गए ₹ 2.50 लाख*

*ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006*
*राकेश कुमार मिश्रा*
*उपजिला संवाददाता*
*15 अक्टूबर 2024*


              शिवली, कानपुर देहात | विद्युत बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सोमवार को उपखंड अधिकारी मैथा के नेतृत्व में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नेतृत्व में बनाई गई कयी टीमों द्वारा कस्बा शिवली में कटिया डालकर चोरी से बिजली जलाने वालों एवं विद्युत बिल के बड़े बकायेदारों के खिलाफ जबरदस्त तरीके से छापेमारी अभियान चलाया गया। एक नियोजित योजना के अन्तर्गत पूरे कस्बे में एक साथ चलाए गए अभियान में विद्युत बिल के बकायेदारों तथा चोरी से बिजली जलाने वालों के बीच हड़कंप मच गया, छापेमारी करने वाली टीमों द्वारा लगभग आधा सैकड़ा बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए तथा दो लाख 50 हजार रुपये बकाया विद्युत बिल जमा कराया गया | विदित हो कि नगर पंचायत शिवली में विगत दिवस उपखंड अधिकारी वंशरोपन के नेतृत्व में अवर अभियंता शिवली राकेश रॉय, अवर अभियंता मैथा पुनीत कुमार, टीजी 2 रमाकांत,सिद्धार्थ पाराशर, पुष्पेंद्र सिंह ,विनोद कुमार द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर छापेमारी करते हुए सघन तरीके से अभियान चलाया गया | पूरे कस्बे में एक साथ विद्युत चेकिंग शुरू किए जाने से कटिया डालकर चोरी से बिजली जलाने वालों के बीच भगदड़ मच गई लोग आनन फानन कटिया उतार कर घरों में ताला बंद कर भागते हुए नजर आए, वहीं विद्युत बिल की बड़ी धनराशि वाले बकायेदारों के बीच भी अफरातफरी का माहौल बना रहा, सहायक अभियंता उपखंड मैंथा वंशरोपन द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार सभी टीमों द्वारा करीब आधा सैकड़ा बड़े बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं तथा दो लाख 50 हजार रुपए बकाया विद्युत बिल उपभोक्ताओं से जमा कराया गया है | इसके साथ ही अभियंता द्वारा बताया गया कि विद्युत बिल के बकायेदारों के खिलाफ अभियान अनवरत चलता रहेगा |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button