उत्तर प्रदेशलखनऊ

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत !

पिता द्वारा दर्ज कराया गया दहेज हत्या का मुकदमा

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क, 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
03 अप्रैल 2023

शिवली कानपुर देहात

नगर पंचायत शिवली के शंकर नगर मोहल्ले में किराए पर रह रहे परिवार के महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की बात बताई गई जबकि महिला के पिता द्वारा पुत्री की हत्या करने का आरोप लगा कर कोतवाली में ससुराली जनों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है, घटना स्थल पर उप जिलाधिकारी मैंथा जितेंद्र कटियार, क्षेत्राधिकारी आशापाल सिंह के साथ पुलिस बल पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवली कस्बा के शंकर नगर में एक किराए के मकान में पति समेत सास ससुर ननद व देवर के साथ रह रही महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत के कुंडे से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत की सूचना जब मायके वालों को मिली तो मौके पर परिजनों ने आकर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा काटने लगे। सूचना पर सीओ रसूलाबाद एसडीएम मैथा सहित पुलिस बल घटनास्थल पहुंच जांच पड़ताल में जुट गए और हंगामा काट रहे मायके पक्ष के लोगों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत कराया। जहां पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मृतका के पति को हिरासत में ले शव को पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना मूसानगर के गांव सुंदरपुर जरसेन निवासी ईश्वर चंद्र ने अपनी 23 वर्षीय बेटी उमा देवी की शादी 3 वर्ष पूर्व नीमदा थाना सजेती तहसील घाटमपुर कानपुर नगर के रामराज के पुत्र राम अवतार के साथ हिंदू रीति रिवाज के तहत अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर किया था। बेटी का पति राम अवतार उसकी बेटी को लेकर शिवली कस्बा के शंकर नगर में एक किराए के मकान में अपने पिता रामराज, मां पान कुमारी, भाई पुष्पेंद्र, बहन सुधा के साथ निवास करते हैं। वहीं मृतका का पति बस स्टॉप शिवली पर मोमोज, फिंगर आदि की ठिलिया लगाता है ।जहां सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में उमा ने छत के कुंडे में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मौत की सूचना जब मृतका के मायके वालों को मिली तो घर में कोहराम मच गया और घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया ।मृतका के पिता ईश्वर चंद्र ,मां शांति ,भाई विजय कुमार घटनास्थल पहुंच हत्या का आरोप लगा हंगामा काटने लगे ।सूचना पर क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद आशा पाल सिंह, एसडीएम मैथा जीतेंद्र कटियार, क्राइम इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम सहित पुलिस बल घटनास्थल पहुंच रोते बिलखते हंगामा काट रहे परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत कराया। जहां पिता की तहरीर पर शिवली पुलिस ने 5 लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button