लिफ्ट लेकर कार में बैठा और रास्ते में लेकर फरार हुआ
8 मई

Gt7 न्यूज़ नेटवर्क
कानपुर। बीती 6 मई की रात घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के स्योंढारी गांव से एक कार चोरी हो गई। कार चोरी करने वाला युवक उसी कार में लिफ्ट देकर आया था और मौका मिलते ही वह उसे लेकर रफूचक्कर हो गया। कोतवाली घाटमपुर में मामले की सूचना दी गई है।
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के शरदे गोपालपुर गांव निवासी राजकुमार ने बताया कि बीते 6 मई को वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए नबीपुर कानपुर देहात अपनी हुंडई कार लेकर गया था। वहां से देररात वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में बारा दौलतपुर गांव में उसे मवई माधव गांव का रहने वाला अंकित कश्यप उर्फ बड़े बाबू मिला। उसने कार में बैठाकर घाटमपुर तक छोड़ने को कहा।
बताया कि मानवतावश उसने अंकित कश्यप को अपनी कार में बैठा लिया। रास्ते में स्योढारी गांव में राजकुमार अपने रिश्तेदार देवेंद्र सचान के घर रुक गया। और वहां चाय पानी करने लगा। आरोप है कि इसी दौरान अंकित कश्यप कार लेकर फरार हो गया। जिसकी सूचना कोतवाली घाटमपुर में दी गई है। लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।