उत्तर प्रदेशलखनऊ

बाजना में सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

गोपाल ✒️ चतुर्वेदी
मथुरा

बाजना (मथुरा)। कस्बा में सोमवार को नौहझील-बाजना मार्ग पर पीडब्ल्यूडी, राजस्व टीम व नौहझील पुलिस के सहयोग से अभियान चलाकर सड़क किनारे 33 फीट की परिधि में आ रहे चबूतरा, टिनशेड दुकान आदि से अवैध कब्जों को बुलडोजर से हटवाया गया। पक्की दुकानों को दुकानदार स्वयं हटाते दिखे।सड़क
किनारे ठेल ढकेल, टिनशेड डालकर दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर रखा था। अतिक्रमण अभियान के दौरान अजय कुमार असिस्टेंट इंजीनियर, हेमंत सैनी जूनियर इंजीनियर, संदीप सिंह जूनियर इंजीनियर, चंद्रपाल सिंह वर्क एजेंट, दर्शन सिंह मेठ, प्रताप सिंह कानूनगो, नरेंद्र कुमार लेखपाल के अलावा स्टाफ व पुलिस बल मौजूद रहा।तोड़फोड़ को लेकर हुई नोकझोंक
अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों की पुलिसकर्मियों में तीखी नोकझोंक भी होती दिखी। लोगों ने आरोप लगाए कि कुछ चबूतरे और नाली तोड़ दी गई हैं जबकि कुछ के चबूतरे छोड़ दिए हैं। चबूतरा तोड़ने का विरोध कर रहे युवक को दरोगा मनोज कुमार ने थप्पड़ जड़ दिए, जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। लोगों ने मारपीट का विरोध किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button