कोतवाली औरैया पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पुलिस के खुलासे पर आम जनता के बीच लग रहे सवालिया निशान?
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
29 सितंबर 2023
#औरैया।
थानाध्यक्ष कोतवाली औरैया पंकज मिश्रा के नेतृत्व में थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा गस्त/चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 29 सितंबर 2023 को अभियुक्त अशोक पुत्र रतन निवासी झुग्गी झोपडी गाँधी नगर भोपाल व अभियुक्ता जमुना पत्नी बन्नालाल निवासी संगम के बगल मे झुग्गी झोपडी थाना दारागंज जनपद इलाहाबाद को मय पीली धातु बजन करीब 880 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त /अभियुक्ता के विरूद्ध धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्य़ायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे दोनों लोग मिलकर नकली पीली धातु लेकर लोगों के पास जाते हैं और अपनी मजबूरी बताकर कम पैसों में लोगों के साथ धोखाधड़ी कर नकली पीली धातु को सोना बताकर बेच देते हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम कोतवाल औरैया, उ0नि0 पंकज मिश्रा, उ0नि0 नरेन्द्र कुमार चौकी नारायनपुर जनपद औरैया, का0 रवि कुमार, का0 अनिल कुमार, का0 विपेन्द्र कुमार व म0का0 साधना शामिल हैं।
इनसैट-
पुलिस के खुलासा में ढोल के भीतर पोल, लोगों में बना चर्चा का विषय
औरैया। पुलिस के पीली धातु मामले में पारदर्शिता नजर नहीं आ रही है। छेद ही छेद नजर आ रहे हैं। आरोपी द्वारा बताए गये थे 55 चांदी के सिक्के हैं, लेकिन वह सिक्के कहां गये? पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया। पुलिस अधीक्षक हमेशा छोटी से छोटी प्रेसवार्ता करती हैं, लेकिन इस बड़े मामले में प्रेसवार्ता ही नहीं की, इसमें भी राज प्रतीत होता है? आरोपी द्वारा बताया गया कि जमीन में आभूषण गड़ा हुआ है, जबकि बिना आभूषण निकाले ही पुलिस ने आरोपी को जेल कैसे भेज दिया? यदि पुलिस ने गड़ा हुआ जमीन से आभूषण निकाला तो आभूषण गये कहां? शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। जबकि कोतवाल को सूत्रों के द्वारा पल-पल की जानकारी दी जा रही थी। सूत्र भी सूत में उलझ गये। देखना है कि जनता के बीच खबर का क्या असर होता है? अथवा मामला आया राम गया राम हो जाएगा।