उत्तर प्रदेशलखनऊ

अमर शहीद भगत सिंह इण्टर कालेज मे बनना स्मार्ट क्लास और शताब्दी हाल : दयाशंकर सिंह

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमार

रसड़ा (बलिया)उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि परिवहन विभाग चेतक सेवा के अंतर्गत 500 एसी बसें चलाएगा। उत्तर प्रदेश के 23 बस अड्डों का 1000 करोड़ से आधुनिक तरीके से विकास किया जाएगा। बलिया बस अड्डा का विकास एयरपोर्ट की तरह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 12200 गांवो से बसें चलाई जाएंगी। राजधानी सेवा के तहत प्रत्येक जिले से दो-दो बसें चलाई जाएंगी।उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त एवं सुविधा युक्त बनाने के लिए तेजी से काम हो रहा है जिसके तहत अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को परिवहन विभाग के ऑफिस नहीं आना पड़ेगा। वे ऑनलाइन आवेदन करके अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। गाड़ी फिटनेस का काम अब हर जिले में पी पी मॉडल के तहत किया जाएगा और गाड़ी का फिटनेस प्राइवेट आदमी ही कर देगा।


परिवहन मंत्री शनिवार को स्थानीय अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित शताब्दी समारोह के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे ।उन्होंने इंटर कॉलेज को 5 स्मार्ट क्लास एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए शताब्दी हाल बनाने की घोषणा की ।उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से कहा कि वे शीघ्र एस्टीमेट बनाकर भेजें ।वे शासन से स्वीकृति दिला देंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने एडेड विद्यालयों के लिए 500 करोड़ की बजट में व्यवस्था की है जिससे जर्जर भवन को ठीक कराया जा सके। उन्होंने छात्र -छात्राओं से कहा की वे इच्छाशक्ति के बल पर अपना लक्ष्य पूरा करें और अपनी सकारात्मक सोच से देश का भविष्य उज्जवल बनाएं।
आदर्श नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी द्वारा रसड़ा बस स्टेशन को डिपो बनाने की मांग पर उन्होंने कहा कि वे इसे आधुनिक बनाने का अवश्य प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि बलिया क्रांतिकारियों की भूमि है और 18 57 में मंगल पांडे एवं 1942 में चित्तू पांडे ने क्रांति की अलख जगाई थी और रसड़ा भी क्रांतिकारी की भूमि रही है। यह गर्व का विषय है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं इस विद्यालय की स्थापना भी 1921 में हुई थी और आज दोनों संस्थानों का शताब्दी वर्ष भी है।
प्रारंभ में अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। पीसीएफ के चेयरमैन बाल्मीकि त्रिपाठी ने भी सभा को संबोधित किया।
विद्यालय के उप प्रबंधक मो0 मुजतबा हुसैन ने बताया कि अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज का पिछले 100 वर्षों का इतिहास गरिमामय रहा है। इस विद्यालय से पढ़े हुए छात्र राजनयिक, प्रशासनिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं।
विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका संचालन विजय पांडे जी ने किया। अर्जुन जायसवाल एवं घनश्याम जी ने मंच का अलग-अलग सफल संचालन किया। सभा में सर्व श्री राज शेखर सिंह, रामायण सिंह, प्रबंधक श्याम कुमार गुप्ता, राज कुमार, विजय कुमार पांडे, कैलाशपति, महंत कौशलेंद्र गिरी, लाल चंद गुप्ता, अवधेश त्रिपाठी, वकील पांडे, चंद्रहास सिंह ,प्रभु नारायण चौबे सहित बहुत सारे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button