नगर पंचायत कंचौसी में नालियों के निर्माण न होने से जल निकासी की समस्या हुई जटिल

Breaking
पूरे नगर में नालियों की किल्लत
*बरसात के दौरान पूरे नगर के घरों में घुसता है,बरसाती गंदा पानी*
*टाऊन एरिया ने एक सत्र निकलने बाद भी नालियां निर्माण पर विचार नहीं किया*
*उल्टे मुख्यमंत्री पोर्टल को भी गलत रिपोर्ट लगाकर भ्रमित किया*
*जांच के घेरे में आ सकती है,कंचौसी टाऊन एरिया*
*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात उप्र. स्टेट हेड संपादक डा. धर्मेन्द्र गुप्ता*
कंचौसी/ कानपुर देहात
सरकार द्वारा प्रदत्त मूलभूत सुविधाओं और मिलने वाले सरकारी बजट को यदि सही ढंग से उपयोग में लाया जाए तो टाउन एरिया के अंतर्गत आने वाले वार्ड में किसी भी प्रकार की जल निकासी,साफ सफाई,विद्युत व्यवस्था आदि का संकट पैदा हो ही नही सकता। लेकिन विडंबना तो यह है कि टाउन एरिया के लिए प्रदान की जाने वाली सरकारी सुविधाओं और बजट का सुदुपयोग होने के बजाय दुरुपयोग किया जा रहा है।जबकि योगी सरकार में टाउन एरिया से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है कि नगर पंचायत के अधीन आने वाले सभी कार्य पारदर्शी होने चाहिए ताकि आम जनता को कोई परेशानी न हो।
नगर पंचायत कंचौसी में में यदि जल निकासी और साफ सफाई की बात करें तो यहां सबसे घटिया किस्म की कार्य प्रणाली है। वार्ड नo 3 मुखर्जी नगर में साफ सफाई से लेकर जल निकासी की समस्या इतनी जटिल और गंभीर है कि इसका व्याख्यान यहां रहने वाली जनता ही कर सकती है। जल निकासी न होने के कारण बरसात में गंदा पानी घरों के अंदर घुस जाता है जिससे घरों की दीवारों पर सीमन आ जाती है जिसका पता तब चल पाता है कि जब मकानों की दीवारें ढहना आरंभ कर देती हैं। कंचौसी टाउन एरिया के प्रत्येक वार्ड की यही दशा है। और इसका मुख्य कारण हैं कि पूरी नगर पंचायत में नाली निर्माण का अभाव और जल निकासी की समस्या। सी, एम पोर्टल पर लोगो द्वारा कई बार शिकायत करने के बाबजूद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है आखिर इसका निराकरण कब तक होगा यह टाउन एरिया में रहने वाले लोगो का उच्च अधिकारियों और सरकार से सबाल है।आखिर इस टाउन एरिया में रहने वाले लोगों ने क्या गुनाह किया है जो उनको इतनी बड़ी समस्या से जूझना पड़ रहा है। ऐसा तो नहीं कि,अपनी अपनी डफली,अपना अपना राग,जैसे मुहावरे को लेकर अधिकारी जनता को गुमराह कर रहे हों। जबकि योगी सरकार द्वारा टाउन एरिया के विकास कार्यों को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण कराए जाने की भरकस कोशिश की जा रही है।