तालाबों में जलभराव उत्पन्न हो जाने से पशु चिकित्सालय आवास पानी से घिरा।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
25 अगस्त 2022
तालाबों में जलभराव उत्पन्न हो जाने से पशु चिकित्सालय आवास पानी से घिरा।आवागमन में कर्मचारियों को परेशानी का सबब बना
सिकंदरा कानपुर देहात। कस्बा सिकंदरा में एक तालाब का जलस्तर बढ़ने से पशु चिकित्सालय के आवासो के चारों तरफ जलभराव हो जाने से कर्मचारियों का आवागमन पूर्णतया खत्म हो गया है।
प्राप्त खबरों के अनुसार कस्बा सिकंदरा के इंदिरा मैदान में लाखों रुपए कीमती बना हुआ पशु चिकित्सालय स्थित आवासों में चारों तरफ जलभराव हो जाने से विशाल परेशानी उत्पन्न हो गई है वहीं पर कर्मचारियों ने हमारे संवाददाता को बताया कि आवागमन पूर्णतया ठप हो गया है। जिससे भीषण परेशानी का सबब बन गया है। उल्लेखनीय है कि कस्बा सिकंदरा के तालाबों में जलस्तर बढ़ जाने से कस्बे के सभी तालाब लबालब भरी नजर आते हैं।






