भोगनीपुर क्षेत्राधिकारी ने चलाया गहन चेकिंग अभियान

कानून व्यवस्था के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा रवि कांत गोंड
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
#पुखरायां
सोमवार को क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर ने पुखरायां कस्बे के पटेल चौक पर पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर गहन चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान उन्होंने संदिग्धों से पूंछतांछ की तथा दोपहिया व चार पहिया वाहनों को रोककर उनके कागजात जांचे तथा करीब 20 वाहनों के एमबी एक्ट के तहत चालान भी काटे।वहीं उन्होंने बगैर हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को कड़ी हिदायत दी।सोमवार शाम क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर रविकांत गौड़ ने पुलिसकर्मियों के साथ कस्बे के पटेल चौक पर सघन चेकिंग अभियान चलाया
इस दौरान उन्होंने रास्ते से गुजर रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूंछतांछ की तथा उन्हें कड़ी हिदायत देकर छोड़ा।वहीं उन्होंने दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों को रोककर उनके स्वामियों से वाहनों के कागजात जांचे तथा करीब 20 वाहनों का एमबी एक्ट के तहत चालान किया गया साथ ही बगैर हेलमेट पहने वाहन चालकों को कड़ी फटकार लगाई।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था कायम रखना उनकी प्राथमिकता है।कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा कस्बे में उपद्रवियों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से कायंवाही की जायेगी ।चैकिंग अभियान में मौके पर भोगनीपुर कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला, पुखरायॉ चौकीप़भारी अनुज अवस्थी सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।