उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखना के पुरातन मंदिर में किया गया सुंदरकांड का भव्य आयोजन

ग्लोबल टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट

संजीव भदौरिया
बकेवर इटावा ।

लखना स्थित नया नहर पुल के पास पुरातन शिव मंदिर के प्रांगण में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया इसमें मधुर एवं संगीतमय प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम अत्यधिक मनोहर था सुनने एवं देखने वाले भाव विभोर होकर सुन रहे थे संगीत मय प्रस्तुति देने वालों में सुनीत सिंह चौहान अरविंद पोरवाल की प्रस्तुति अत्यधिक सराहनीय थी कार्यक्रम रात्रि 8:00 बजे से एवं 1:00 बजे तक चला इस कार्यक्रम में गणेश पोरवाल राजीव पोरवाल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार

प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान शुभ भूषण सिंह चौहान और छोटे भैया शिव कुमार सिंह चौहान और संजू भैया संतोष राठौर राजीव पोरवाल भानु पोरवाल लल्ला पोरवाल रामदास पोरवाल रमेश चौहान एवं संजीव भदौरिया भी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के आयोजक संजोया संयोजक उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल के लखना नगर उपाध्यक्ष रवि शंकर पोरवाल ने सभी आए हुए मेहमानों का आभार प्रकट किया हम तुम्हें सभी को प्रसाद वितरण किया गया

Global Times 7

Related Articles

Back to top button