आपसी विवाद में पुत्री ने नाराज होकर छोड़ा घर

पिता ने दर्ज कराया गुमशुदगी का मुकदमा
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
03 जून 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में आपसी विवाद होने के कारण बेटी नाराज होकर घर से कहीं चली गई, परिजनों द्वारा सभी परिचितों के यहां खोज करने के बाद भी उसके पता न चलने पर पिता द्वारा कोतवाली शिवली में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव भक्तिन पुरवा मारग मैंथा निवासी राजेंद्र पुत्र बालादीन वर्मा की 24 वर्षीया पुत्री सपना उर्फ कीमती का आपस में विवाद होने पर नाराज होकर विगत 1 जून को दोपहर लगभग 2:00 घर से किसी को बताए बिना कहीं चली गई है, परिजनों द्वारा लगभग सभी जगह उसकी तलाश करने पर कहीं भी जानकारी न मिलने पर शिवली कोतवाली में पिता द्वारा पुत्री के गुम हो जाने का प्रार्थना पत्र दिया गया है | कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया की दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर सपना के गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश कराई जा रही है |