44 वें व्यापारी सम्मेलन तीन को, जिले से एक सैकड़ा से अधिक व्यापारी जाएंगे दिल्ली !

*मंच से समस्याओं को लेकर हुंकार भरेंगे व्यापारी*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता 01 अगस्त 2025*
*#औरैया।* भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से दिल्ली के आकाशवाणी मार्ग भवन में तीन अगस्त को 44वां विशाल व्यापारी सम्मेलन होगा। जिसमें जिले से एक सैकड़ा से अधिक व्यापारी शामिल होंगे। सम्मेलन में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर हुंकार भरी जाएगी। सम्मेलन का उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करेंगी।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई बबलू ने सम्मेलन को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि आन लाइन व्यापार से प्रभावित हो रहे छोटे खुदरा व्यापार के चलते व्यापारियों की कमर टूट गई है। जिसको लेकर दिल्ली में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में समस्याओं को दूर करने के लिए योजना तैयार की जाएगी। जिस पर व्यापारी नेता सरकार से समस्याओं के निराकरण कराए जाने को लेकर हुंकार भरेंगे। बताया कि सम्मेलन में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के मानकों से जूझ रहे देश भर के व्यापारियों की बात को उठाते हुए उसमे व्यापक सुधार की मांग की जाएगी। इसके साथ ही जीएसटी विभाग से व्यापारियों को आ रही छोटी-छोटी दिक्कतों व जीएसटी स्लैब कम करने को लेकर एक देश एक मंडी टैक्स (0.5 प्रतिशत) को लागू किए जाने को लेकर सरकार से मांग उठाई जाएगी। साथ ही व्यापारियों की अनेक समस्याओं पर चिंतन कर उनके निराकरण के लिए आगे की रूपरेखा तय की जाएगी। बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करेंगी। वहीं सम्मेलन में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजस्थान बाबू लाल गुप्ता, उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री उ.प्र.उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्र, प्रदेश चेयरमैन महेंद्र जैन, प्रदेश मंत्री दिलीप सेठ, महामंत्री राजेंद्र गुप्ता के अलावा भारत सरकार के मंत्री अर्जुन मेघवाल, हर्ष मल्होत्रा, व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार के अध्यक्ष सुनील सिंघी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सम्मेलन में विभिन्न प्रांतों से कई पदाधिकारी, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहभागिता करेंगे। बताया कि सम्मेलन में शामिल होने के लिए औरैया जिले से एक सैकड़ा से अधिक व्यापार शामिल होने के लिए निर्धारित तिथि पर दिल्ली के लिए कूच करेंगे। वार्ता के दौरान स्वतंत्र अग्रवाल, रामकुमार विश्नोई, अमर विश्नोई, रीतेश गुप्ता, भानू राजपूत, सतीश वर्मा, मयंक शुक्ला, दीपक पोरवाल, रानू पांडेय, दीपक अग्रवाल आदि व्यापारी मौजूद रहें।






