उत्तर प्रदेशलखनऊ

मथुरा आचार्य अतुल कृष्ण गोस्वामी पुण्य स्मृति महोत्सव 12 अक्टूबर को

Praveen mishra
Global Times-7news
Mathura(UP)

वृन्दावन।बिहारीपुरा स्थित ठाकुर सनेह बिहारी मन्दिर में श्रीसनेह बिहारी सेवा ट्रस्ट के द्वारा ठाकुर बांके बिहारी मंदिर व ठाकुर राधा सनेह बिहारी मंदिर के सेवाधिकारी निकुंजवासी आचार्य अतुलकृष्ण गोस्वामी का द्वितीय पुण्य स्मृति महोत्सव 12 अक्तूबर को आयोजित किया गया है।
श्रीसनेह बिहारी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य करण कृष्ण गोस्वामी व समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि इस पुण्य स्मृति महोत्सव में प्रातः 8 बजे निकुंज वासी आचार्य अतुल कृष्ण गोस्वामी के चित्र पट का वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन अर्चन व माल्यार्पण आदि होगा।साथ ही उनकी स्मृति में कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे।तत्पश्चात संत-ब्रजवासी-वैष्णव सेवा होगी।अपरान्ह 3 बजे से संत-विद्वत संगोष्ठी आयोजित की गई है।जिसमें कई प्रख्यात संत,धर्माचार्य,विद्वान व भक्त-श्रद्धालु आदि भाग लेंगे।इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कई विभूतियों को “गोस्वामी अतुल स्मृति सम्मान” प्रदान किया जाएगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button