सिकंदरा तहसीलदार के पेशकार की निजी कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराई।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
23 दिसंबर 2022
दुर्घटना के दौरान पेशकार बाल बाल बचे
सिकंदरा कानपुर देहात। सिकंदरा तहसीलदार के पेशकार ज्ञानेंद्र वर्मा अपने निजी कार नंबर यूपी 77 ए ई 52 96 हाईवे रोड पर सवार होकर औरैया से सिकंदरा की ओर शाम 4 बजे के लगभग तीव्र गति से आ रहे थे। उसी समय अचानक नींद की झपकी लगने पर सूर्या तिराहा मोड़ पर कार चलाते समय असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा जाने पर क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटनाग्रस्त अचानक कार को देखकर ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर कार चालक ज्ञानेंद्र बर्मा पेशकार को बाहर निकाला। यातायात पुलिस एसआई राजेश सिंह, कांस्टेबल अंकित भदौरिया, अंतिम यादव ने दौड़कर कार चालक को सकुशल बाहर निकाला। लेकिन कार चालक ज्ञानेंद्र सिंह पेशकार को किसी प्रकार की चोट तक नहीं लगी।वहीं पर दुर्घटना की खबर पाकर तहसील सिकंदरा के कर्मचारियों का सैलाब दुर्घटनाग्रस्त स्थल पर उमड़ पड़ा।