टाइगर ग्रुप ने शीतल पेयजल के लिए फ्रीजर की मांग

जिलाधिकारी से की टाइगर ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष ने की शिष्टाचार भेंट और दिया ज्ञापन
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 07 जून 2024
#ककोर,औरैया। ककोर मुख्यालय के अंतर्गत टाइगर ग्रुप के अध्यक्ष तानाजी भाऊजी के आह्वान पर जिला औरैया टाइगर ग्रुप के के सदस्यों ने इस भीषण गर्मी को देखते हुए अपने क्षेत्र के लिए शीतल पेयजल के लिए फ्रीजर जिलाधिकारी से की मांग जिला अध्यक्ष ने कहा हमारा ग्रुप एक समाज की सेवा के लिए है। इसके लिए हम समाज के गरीब एवं दवे कुचले लोगों की सेवा करना चाहते हैं जिससे इन गरीबों का भला भी हो सके और खुशी महसूस कर सके। आगे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हमारे ग्रुप का मकसद अधिक से अधिक समाज सेवा करना और लोगों के बीच खुशियां बांटना ज्ञापन देने में शामिल सदस्यों में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, प्रवीण राजपूत, गौरव राजपूत, सचिन राजपूत कौशलेन्द राजपूत।