बोर्ड परीक्षा के दौरान डीएम ने भ्रमणकर परखी व्यवस्थाएं

जिलाधिकारी ने समयबद्धता एवं सजगता के लिए संबंधितों को किया निर्देशित
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा।
22 फरवरी 2024
#औरैया।
जिले में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं आज गुरुवार से प्रारंभ हो गई हैं। इसको लेकर प्रशासन ने पूर्व में ही पूरी तैयारी कर ली थी। आज बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्टमूड में रहा, एवं विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर निगरानी करते हुए पैनी नजर लगाए रहा। इसी क्रम में आज जिला अधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर संबंधितों को व्यवस्थाओं व समयबद्धता एवं सजकता के लिए संबंधितों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने यूपी बोर्ड की प्रारंभ हुई परीक्षाओं की व्यवस्थाओं को जनता इण्टर कॉलेज ककोर बुजुर्ग में पहुंचकर देखा और वहां तैनात अधिकारियों /कर्मचारियों के संबंध में जानकारी करते हुए निर्देश दिए कि सभी संबंधित अपनी-अपनी ड्यूटी को समयबद्धता के साथ सजगता पूर्वक अंजाम दें। निरीक्षण के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट शैलेंद्र सिंह अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग के अनुपस्थित पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की डीएम ने भ्रमण के दौरान कक्षाओं में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी साथ उपस्थित कक्ष निरीक्षकों आदि से जानकारी की और कहा कि किसी भी दशा में शासन की मंशानुरूप नकल विहीन परीक्षा कराना है इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम की संचालन प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। आपको बताते चलें कि जनपद की औरैया, अजीतमल एवं बिधूना तीनों तहसील क्षेत्र के कॉलेज में उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ विधिवत हो गया है। परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिसके चलते जिला अधिकारी एवं उड़नदस्ता क्षेत्र में भ्रमण कर जायजा लेते रहे।






