उत्तर प्रदेशलखनऊ

अजीतमल विकासखंड में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, टीम अजीतमल तहसील ब्यूरो मनोज सिंह।

औरैया। जिले के विकासखंड अजीतमल में रविवार को नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलावा में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक अनवर वारसी ने कहा देश को स्वच्छ एवं समृद्ध भारत बनाना है तो घर-घर स्वच्छता अभियान चलाना होगा।


उन्होंने कहा कि शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है। स्वच्छता से तमाम बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। नगर तथा शहर व गांव-गांव तक स्वच्छता कार्यक्रम अभियान बनाकर चलाया जाए। इसके लिए कार्यक्रम से जुड़े स्वयंसेवी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। मौसमी बीमारियों से बचाव हो सके जब भी मौसम का परिवर्तन होता है। इसके बाद बीमारियां आने लगती है, यदि स्वच्छ वातावरण स्वच्छ माहौल रहेगा तो बीमारियां आम लोगों तक नहीं हो सकती। बीमारियों के बचाव के लिए योग और व्यायाम को भी प्राथमिकता दें, जिससे असमय में आने वाली बीमारियों से बचाव किया जा सके। गांव में करीब 5 क्विंटल कचरे को सफाई कर गांव से बाहर नष्ट किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधान लिपिक सर्वेश बाथम, योगाचार्य अजय राजपूत, स्वयंसेवी देवेंद्र, अंकित, मोहित, पंकज, नरेंद्र, प्रीति, जानवी व मुकेश सहित तमाम समाजसेवी कार्यकर्ता शामिल रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button