उत्तर प्रदेशलखनऊ

साधन सहकारी समिति हफ्तों से बन्द किसान परेशान !

अधिक दामों पर बाजार से खरीदनी पड़ रही है खाद

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात

भोगनीपुर

जहाँ किसानो की समस्याओं का समाधान करने मे लगी है वही जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के किसान ही रहे हैं परेशान
भोगनीपुर तहसील के विकासखंड अमरौधा के साधन सहकारी समिति शेखपुर स्थान शाहजहांपुर में लगभग 12 दिन से साधन सहकारी समिति बंद है वही क्षेत्र के किसान यूरिया खाद के लिए सहकारी समिति का चक्कर लगाकर वापस चले जाते हैं मजबूरी में किसानों को प्राइवेट दुकानों से खाद लेनी पड़ रही है एक बोरी में ₹50 से 100रूपये अधिक दामों में प्राइवेट दुकानदार खाद बेच रहे हैं 7 ग्राम पंचायत और 20 गांव के ग्रामीण शेखपुर साधन सहकारी समिति से किसान को खा लेते हैं गांव शाहजहांपुर जहांगीरपुर मुजमनपुर फकरापुर ढिकची कल्लनपुर बहरीकला बहरी खुर्द अंगूरी सुनियापुर इढवापुर रूरगाव द्वारकापुर दौलतपुर महकापुर शेखपुर फैजलीपुर महाराजपुर भावनपुर आदि गांव पड़ते हैं गेहूं की असल में यूरिया खाद महत्वपूर्ण है लेकिन शेखपुर साधन सहकारी समिति में सचिव की लापरवाही से खाद्य किसानों को नहीं मिल पा रही है जबकि पूर्व में 544 टन यूरिया खाद वितरित की गई थी लेकिन वर्तमान में 103 टन मात्र वितरित की गई है ऐसे में किसानों को प्राइवेट दुकानों से ₹50 से 100रूपये अधिक दामों में खाद लेकर गेहूं की फसल में डालनी पड रही है ऐसे में सरकार के लाख प्रयासों के बाद साधन सहकारी समिति के सचिव नहीं उपलब्ध करा पा रहे हैं क्षेत्र के ग्रामीण संतोष अवधेश दलवीर पृथ्वीनाथ प्रेमनाथ बनारसी बाबू वीरेंद्र सिंह राज नारायण रामासरे आदि ग्रामीणों ने बताया की अगली बार से खाते हर किसान को मिल गई थी लेकिन 12 दिन बीतने के बाद भी साधन सहकारी समिति शेखपुर में न तो खाद है और न ही सचिव सही जानकारी दे रहे हैं

Global Times 7

Related Articles

Back to top button