उत्तर प्रदेश

पानी निकासी नहीं होने से सड़क पर भरा रहता वर्षा का पानी

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 07 अगस्त 2025*
*#अजीतमल,औरैया।*  ग्राम पंचायत बाबरपुर देहात के सिद्धार्थ नगर मोहल्ले के रहवासी पानी के निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से सड़क में भरे गंदे पानी और कीचड़ के बीच से आवागमन करने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबरपुर खेतूपुर मार्ग सहित जगन्नाथपुर जाने वाले मार्ग पर सड़क के दोनों ओर पक्की नाली निर्माण की मांग मोहल्ले के लोग लंबे समय से करते आ रहे हैं। इसके बाद भी अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। पानी निकासी नहीं होने के कारण आज भी सड़क में तालाब जैसा पानी भरा रहता है।                                                     .स्थानीय लोगों ने इस समस्या से प्रशासन को भी अवगत कराया है। सबसे ज्यादा दिक्कत वर्षा के दिनों में होती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी भरने से पैदल आने जाने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वर्षा के पानी की निकासी का प्रबंध नहीं होने से बारिश के दिनों में लोगों के घरों के आगे जलभराव की समस्या बढ़ जाती हैं। लगातार पानी भरने से सीसी सड़क खराब हो रही है। लोगों का कहना है कि इस सड़क पर दिन रात लोगों का आना, जाना लगा रहता है। सबसे अधिक परेशानी रात में होती है। लोग अंधेरे में गुजरते समय पानी में गिर जाते हैं। स्थानीय लोगों के अलावा आस पास के ग्रामीण लोगों ने बताया कि वाहनों की आवाजाही के दौरान पैदल राहगीरों के ऊपर गंदे पानी के छींटे पड़ जाते हैं और वाद विवाद की स्थिति बन जाती है। कई बार तो मारपीट तक की नौबत आ जाती हैं। बच्चे तो अकसर गिरते रहते हैं। इसके निराकरण के लिए कोई पहल नहीं की गई है। ग्राम पंचायत बाबरपुर देहात के सिद्धार्थ नगर मोहल्ले के रहने वाले ग्रामीण मुनेन्द्र राजपूत, अयूब मंसूरी, अविनाश कुमार, शिवराम सविता, राज पंडित सहित अन्य ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान आदित्य राजपूत से तत्काल सीसी सड़क के दोनों ओर पानी निकासी को लेकर नाली निर्माण कराये जाने की मांग की है। ग्राम प्रधान आदित्य राजपूत ने बताया कि वार्ड वासियों की समस्या से मैं स्वयं वाकिफ हूं, जल्द ही पंचायत में उक्त मुद्दे को उठाकर नाली निर्माण प्रस्ताव पास करवाकर सड़क के दोनो ओर नाली का निर्माण करवाया जाएगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button