उत्तर प्रदेशलखनऊ

आपसी तालमेल से जनपद कानपुर देहात का होगा सर्वांगीण विकास : सांसद देवेन्द्र सिंह

जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में शीघ्र जनता को मिलेगा एक्सरे का भी लाभ

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद देवेन्द्र सिंह भोले की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में आयोजित हुई, इस बैठक में जिले की विकास परक योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ उन बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी जो जनपद के विकास को प्रभावित कर रहे है या कर सकते है, इस बैठक का उद्देश्य यह है कि जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य समन्वय बनाकर जिले को प्रगति के पथ पर अग्रसर करना, इस बैठक में सर्वप्रथम पिछले बैठक में लिए गये निर्णयों के अनुपालन अथवा दिये गये निर्देशों के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विस्तार में चर्चा की गयी। पंचायतीराज विभाग का मूल्यांकन करते हुए गर्मी के दृष्टिगत हैण्ड पंप रिबोर का मुद्दा बैठक में उठा इस दृष्टिगत जनपद में कुल लंबित 1300 हैण्डपंप रिबोर किया जाना था, जिस पर जल निगम द्वारा यह कार्य पूर्ण नही किया गया, जिस पर सदन के सदस्य खासे नाराज दिखे और शीघ्र से शीघ्र रिबोर कराने के निर्देश दिये। जल जीवन मिशन के तहत जो भी पाइप लाइनें बिछाई जा रही है उसके परिणाम स्वरूप सड़कों व मार्गो को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है उनकी मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के तौर पर जल निगम से सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाऐं करें, अन्यथा की स्थिति में उन कार्यदायी संस्था को नोटिस निर्गत करते हुए ब्लैकलिस्ट किया जाये। इस दौरान विद्युत विजनेंस टीम (प्रवर्तन दल) द्वारा विद्युत चोरी के सम्बन्ध में की जाने वाली कार्यवाही उपरान्त एफआईआर हेतु निर्धारित समय 24 घण्टे के उपरान्त करायी जाने वाली एफआईआर पर आपत्ति जताते हुए सदन द्वारा इसके निष्पक्ष जांच कराये जाने तथा इसके अन्तर्गत सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी पर की गयी कार्यवाही तथा किये गये बिल संशोधन के उपरान्त उनसे सहमति प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए आख्या आगामी बैठक में प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान विद्युत विभाग द्वारा संचालित आरडीएसएस योजना अथवा नगर पालिका परिषद/पंचायत के हुए विस्तार क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति नगर के अनुसार उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत परियोजना निदेशक पीएमजीएसवाई को अपने कार्य क्षेत्र में विस्तार करने तथा ऐसी ग्रामीण सड़कों को अपनी परियोजना में शामिल करने के निर्देश दिये, जो अभी तक परियोजना के अन्तर्गत नही है अथवा जिन सड़कों की कार्य अवधि पूर्ण हो गयी हो। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा को ऋण से सम्बन्धित बैंकबार लंबित पत्रावलियों का ब्यूरा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये तथा सीएसआर की बैठक में मा0 जनप्रतिनिधियों के बिन्दु भी सम्मिलित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास के आवंटन की जांच समिति गठित कर कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत बनने वाले आयुष्मान कार्ड की प्रगति धीमी होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसका व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने के साथ ही अभियान चलाकर कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान यह भी प्रकरण संज्ञान में आया कि, उदाहरण के रूप में आयुष्मान कार्ड धारक से उसकी छोटी बीमारी के बावजूद भी उससे पूर्ण धनराशि वसूली जाती है तथा अन्य भुगतान भी मांग की जाती है, जिसके सम्बन्ध में आवश्यक जांच कराये जाने के निर्देश दिये। सीएमओ द्वारा बताया गया कि इस माह के अन्त तक जनपद को सीएचसी हेतु 6 एक्सरे मशीन प्राप्त होंगी, जो कि रूरा, गजनेर, मलासा, शिवली, राजपुर, रसूलाबाद सीएचसी पर स्थापित की जायेंगी। इसीक्रम में एनएचएआई द्वारा ओवर लोडिंग वाहनों से वसूले गये जुर्माने के सम्बन्ध में भी आख्या चाही गयी, जिस पर परियोजना निदेशक द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 1232 ओवर लोडिंग चालान किये गये है, जिसके सापेक्ष कुल 381.96 लाख रूपये की वसूली की गयी है। उन्होंने जनपद के निवासियों, उद्यमियों व व्यापारियों से बारा टोल प्लाजा पर टोल न लिये जाने हेतु भी एनएचएआई से बारा टोल प्लाजा के अनुबन्ध के अनुरूप वास्तविक रिपोर्ट प्राप्त करते हुए नीती आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद के वाहनों का टोल माफ करने हेतु प्रस्ताव नियमानुसार भेजे जाने की कार्यवाही शीघ्र अमल में लाये जाने के निर्देश दिये। दतोपरान्त प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के अन्तर्गत जनपद में हो रहे खनन के अन्तर्गत खनन क्षेत्र तीन व चार की जांच कराये जाने हेतु भी मा0 सांसद जी द्वारा जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में वृहद कैम्प आयोजित कर 5272 व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया है, जिस पर सम्मानित सदस्यों द्वारा लगाये जाने वाले कैम्पों का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करते हुए रोस्टर तैयार कर नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प आयोजित कराये जाने के निर्देश दिये। इसीक्रम में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, रवी एवं खरीफ, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं आदि की भी समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अन्त में मा0 सांसद जी द्वारा सभी को धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा गया कि सभी जनप्रतिनिधि/अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन समुचित तरीके से करे, उन्होंने कहा कि सभी आपसे में तालमेल बिठाकर चलेंगे तो कानपुर देहात का सर्वागीण विकास होगा। इस मौके पर मंत्रीगणों में प्रतिभा शुक्ला, अजीत सिंह पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष/एमएलसी अविनाश सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी सहित अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधि व सदस्यगण सहित जिलाधिकरी नेहा जैन, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button