उत्तर प्रदेशलखनऊ

55 गोवंशों से लदा कन्टेनर पकड़ा
तीन आरपी मौके पर पकड़े गए !


ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
16 जनवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत जिंदबाबा के स्थान पर रात लगभग एक बजे हत्या करने के इरादे से कुछ अपराधी एक कंटेनर पर 55 गोवंशों को लाद कर ले जाते समय पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए|
शिवली कोतवाली में कार्यरत उप निरीक्षक अंकित यादव अपने हमराह कांस्टेबल प्रवीन कुमार के साथ केशरी निवादा नहर पुल के पास अपने क्षेत्र की सुरक्षा करने के लिए गस्त पर थे उसी समय मैथा चौकी प्रभारी राकेश बहादुर सिंह अपने हमराह कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह के साथ भी वहीं आ गए सुरक्षा के सम्बन्ध में बातचीत के दौरान हत्या करने उद्देश्य से गोवंश लादने की मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर जिंदबाबा पंचम पुरवा गाँव के पास पहुंचने पर एक कन्टेनर दिखाई पड़ा चौकी औनहां सूचना देकर कांस्टेबल राजदीप और कांस्टेबल नीरज को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुँच कर तीन लोगों को पकड़ लिया गया शेष दो लोग रात का फायदा उठाते हुए मौके से भाग गये तथा कन्टेनर में लदे 55 गोवंशों को बरामद कर लिया गया है |
पकड़े गए अपराधी जय सिंह उर्फ शेरू पुत्र भूरा उर्फ बिहारी राजपूत निवासी कलम का कुआं, थाना रानपुर, जिला कोटा राजस्थान, गाँव पंचम पुरवा थाना शिवली कानपुर देहात निवासी दीपू पुत्र भंवर जीत राजपूत तथा इसी गाँव के ही निवासी रोहित राजपूत पुत्र शिवकुमार हैं |पकड़े गए चालक के अनुसार जयसिंह ने बताया कि फरार हुए लोगों में उसका सगा भाई राजू तथा ढाबा दे थाना मोडक जिला कोटा राजस्थान निवासी बिजय सिंह पुत्र लक्खा हैं, जो रात का फायदा उठा कर भाग निकले |कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि कंटेनर सं० यू. पी. 22 ए. टी.9938 को हिरासत में लेकर उस लादे गए सभी गोवंशों को सुरक्षित शिवली गोशाला में पहुंचा दिया गया है और पकड़े गए अपराधियों को गोवध निवारण अधिनियम के अन्तर्गत जेल भेजा गया है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button