उत्तर प्रदेश

सीमेंट लोड ट्राली सहित टैक्टर पलटा,दो मजदूर घायल*ल

Breaking


*-तेज रफ्तार गति को कंट्रोल ना होने से ट्रैक्टर -ट्रॉली पलटी*

*-चालक की लापरवाही के चलते हुआ हादसा*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 24 अगस्त 2025*
*#अजीतमल,औरैया।*  कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर सीमेंट लोड ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमे बैठे तीन मजदूर सहित चालक दब कर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी अजीतमल भर्ती कराया।
     औरैया जनपद के तुर्कीपुर स्थित अम्बुजा सीमेंट की गोदाम से मजदूर छोटू (18) पुत्र राम गोपाल,भोला (21) पुत्र राम गोपाल व विमल (18) पुत्र रजनीश निवासीगण तुर्कीपुर ट्रॉली पर दो सौ सीमेंट की बोरी लोड करके अजीतमल थाने के पीछे ला रहा था तभी कोतवाली क्षेत्र के अमिलिया नेशनल हाईवे के ओवर ब्रिज से उतरते समय चालक की लापरवाही से तेज रफ्तार में चले आ रहे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमे भोला ने कूद कर अपनी जान बचाई। जबकि छोटू व विमल ट्रॉली में दब कर गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी अजीतमल भर्ती कराया, जहाँ पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फ़रार हो गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button