उत्तर प्रदेशलखनऊ

सूने घर का ताला तोड़ लाखों के जेवरात चोरों ने किये पार

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।

अछल्दा,औरैया। कस्बा से सटे गांव में चोरों ने सुने घर को निशाना बनाकर घर मे रखी अलमारी तथा बक्सों का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात सहित घर मे रखा अन्य सामान चुरा लिया। घटना की जानकारी दिल्ली में रह रहे परिजनों को पड़ोसियों द्वारा सूचना दिये जाने के बाद परिजनों ने घटना की जानकारी थाना में दी।
थाना क्षेत्र के ग्राम वेशोली अडडा निवासी सोनू पुत्र स्व0 सुरेश कुमार ने सोमवार को थाना में शिकायती पत्र देते हुये पुलिस को बताया है कि मेरे माता पिता का देहांत हो चुका है वह परिवार सहित दिल्ली में रहकर प्राइवेट नोकरी करता है। गांव के घर पर ताला लगा रहता है। पड़ोसियों द्वारा 16 तारीख को सूचना मिली कि घर का गेट खुला हुआ है तो हम लोग अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर के कमरों में रखे बक्सों के ताले तथा कुंडे टूटे हुये थे एवं कमरे में रखी अलमारी भी खुली पड़ी थी। जब अलमारी एवं बक्सों के अन्दर देखा तो उसमें सामान बिखरा पड़ा था तथा उसमें रखा जेवर मंगलसूत्र, कान के बाला, पायल, कंधनी तथा घर मे बिजली के लिये लगा इन्वर्टर भी चोर चुरा ले गये। सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गयी है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button