उत्तर प्रदेशलखनऊ

कब्जा करने से रोका तो ग्राम प्रधान को दबंग ने दी धमकी

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।

फफूंँद,औरैया। थाना क्षेत्र के एक गांव में पंचायत की जमीन पर एक दबंग अवैध कब्जा किए है। जिसका मामला कोर्ट में चलने के बाद भी दबंग ने वहां काम शुरू करा दिया। जब ग्राम प्रधान ने कोर्ट का निर्णय आने तक काम रोकने की कहा तो दबंग ने उन्हें फर्जी मुकदमे में फसाने और जान से मारने की धमकी दी। ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर दी है।
फफूंँद थाना क्षेत्र के गांव सल्हापुर निवासी उमेश चंद्र कुशवाह ग्राम पंचायत सल्हापुर के प्रधान हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पंचायत की जमीन पर गांव निवासी जय नारायण दोहरे अवैध कब्जा किये है। जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। रविवार शाम अवैध कब्जे की नियत से वह विवादित जगह पर पाइप और पानी की टोंटी लगाने लगा। जिसका उसके पड़ोसी प्रहलाद ने विरोध किया तो उसे गाली-गलौज की गई। इसकी शिकायत करने प्रहलाद मेरे पास आया। इसी बीच जय नारायण का मेरे पास फोन आया तो मैने उसे कोर्ट के निर्णय के बाद ही कोई काम करने के बारे में कहा, तो जय नारायण फोन पर ही गाली- गलौज करने लगा और हरिजन एक्ट में फंसाने की कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button