उत्तर प्रदेशलखनऊ

दुकान मालिक से परेशान महिला पहुंची एसएसपी ऑफिस

दुकान मालिक पर लगाए मनमानी के आरोप

किराये पर चला रही महिला अपने रेडीमेड शोरूम

Dinesh Chand Sharma

Global time- 7
Digital news network

Mathura UP

मथुरा एसएसपी कार्यालय के चक्कर लगा रही महिला का आरोप है कि वह मथुरा में अपनी रेडीमेड कपड़ो की दुकान चलाती है उस महिला ने मथुरा के राधारानी ज्वेलर्स के मालिक पवन अग्रवाल से अप्रैल 2021 को एग्रीमेंट के तहत एक दुकान किराये से ली थी शर्त के अनुसार एग्रीमेंट 5 साल का था मगर दुकान मालिक परेशान कर रहा है जबकि किराया समय से दिया जा रहा है उसके वावजूद भी लगातार परेशान कर रहा है और अपने लड़को से सामान को भी लूट खसोट करवाता है और मेरी दुकान की बिजली पानी सब बंद कर दिया है जबकि में उसके खिलाफ कृष्णा nagar कोतवाली भी चक्कर लगा लगा कर थक गई हूं मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है जबकि में अकेले ही दुकान चलाती हूं वही पवन अग्रवाल के ऊपर galat व्यवहार और अश्लील शब्द का भी इस्तमाल किया है और पुलिस पर पवन अग्रवाल के दबाब के कारण पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है ऐसा भी कहना है और पवन अग्रवाल के बारे में कहना है कि वह व्यक्ति शातिर किस्म का अपराधी भी है उसके खिलाफ कई मामले हैँ में आज एसएसपी से अपने लिए न्याय के लिए आई हूँ कि मेरी मदद कि जाए और पवन के खिलाफ कार्यवाही कि जाए

Global Times 7

Related Articles

Back to top button