क्षेत्र को सैडयूल के हिसाब से नही मिल रही बिजलीव्यापारी नेताओ ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

जीटी-7, सुनील कुमार ओझा संवाददाता तहसील अजीतमल। 21 मई 2024 .अजीतमल,औरैया।* अखिल भारतीय व्यापारी महासंघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियो ने उपजिलाधिकारी अजीतमल रामऔतार को एक ज्ञापन सौपकर नगर की बिधुत व्यवस्था सुधारने की गुहार लगायी है। उन्होेने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पिछले कुछ दिनो से नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल एवं अटसू आदि कस्बो में सैडयूल के हिसाब से विद्युत व्यवस्था नही चल पा रही है जबकि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसे में बिना बिजली के आम लोग बुरी तरह परेशान है। समय से बिजली न मिलने के चलते सबसे ज्यादा परेशानी व्यापारी वर्ग को हो रही है जहा व्यपारियो का व्यपार नही चल पा रहा है वही आम जनमानस बिना बिजली के पानी आदि की भी समस्या हो रही है छात्र छात्राये अपनी तैयारी नही कर पा रहे है। व्यपारी नेता रामजी पोरवाल, जितेन्द्र कुमार, विपिन कुमार, सत्य प्रकाश, मोहित आदि ने उपजिलाधिकारी से विद्युत विभाग के अधिकारियो को आदेशित कर व्यवस्था दुरस्त कराये जाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी रामऔतार ने बताया कि विधुत विभाग से बात कर विद्युत व्यवस्था शीघ्र ही दुरस्त करायी जायेगी।