उत्तर प्रदेशलखनऊ

अमनचैन के साथ अदा हुई ईद की नमाज़

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
29 जून 2023

#फफूँद,औरैया।

गुरुवार को ईदुल जुहा का पर्व बड़े ही हर्सोल्लास भाईचारे के साथ मनाया गया ईदगाहों में हज़ारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहुँचकर रब की बारगाह में अपने सरों को झुकाकर ईदुलजुहा की नमाज़ अदा कर की।सुबह लोग अपने अपने घरों से नए कपड़े पहनकर और सर पर टोपी लगाकर ईदगाह ईदुल जुहा की नमाज़ अदा करने के लिए पहुँचे ईदगाह पहुँचकर सादगी व अमन के साथ ईदुलजुहा की नमाज़ अदा की।औरैया शहर के जमालशाह स्थित ईदगाह में शहर क़ाज़ी मौलाना सैयद गुलाम अब्दुस्समद चिश्ती ने 7 बजे नमाज अदा कराई।
कस्बा फफूँद बाईपास स्थित मुख्य ईदगाह में पेश इमाम मौलाना हाफ़िज़ सैयद नवाज़ अख़्तर चिश्ती ने 7:15 पर जामा मस्जिद आस्ताना आलिया में हाफ़िज़ क़ारी सैयद मन्ज़र चिश्ती ने 8 बजे, बाबा का पुर्वा स्थित ईदगाह में मौलाना हाफिज अदील ने 7 बजे तथा चपटा स्थित मस्जिद में मौलाना सैयद मुज़फ्फर चिश्ती ने ईदुल जुहा की नमाज़ अदा करायी। नमाज़ के बाद हज़ारों लोगों ने ख़ुदा के सामने अपने हाथों को उठाकर अमनचैन क़ायम रहने की दुआएँ माँगी दुआ के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की और अपने अपने घरों को रवाना होकर अल्लाह की बारगाह में जानवरों की कुर्बानी पेश कर पैग़म्बर हज़रत इब्राहीम की सुन्नत पर अमल किया। शाशन की ओर से ईदगाह जाने वाले तमाम रास्तों पर साफ सफाई व पानी की विशेष व्यवस्था रही तो वहीं सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाहों व मस्जिदों के बाहर पुलिस प्रशासन का सख्त पहरा रहा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button