तीस साल रह रही महिला की दबंगों द्वारा झोपड़ी को उखाड़ कर किया गया वे घर।

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क, कंचौसी सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम ।
दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढिकियापुर निवासी रामकांती पत्नी अयोध्याप्रसाद ने पुलिस अधीक्षक औरैया को एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है कि तीस साल से रह रही उनकी झोपड़ी को जबरन दवंगों द्वारा उखाड़ फेक करके उनके परिवार को वे घर कर दिया गया है। बड़े ही विडंबना की बात है कि जहां योगी सरकार गरीबों को आवास देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है वहीं ग्राम ढिकियापुर निवासी इस गरीब महिला के साथ ऐसा दुर्व्यवहार क्यों हो रहा है। पीड़ित महिला का कहना है कि दिनांक 29/22024 सायं जब वह अपनी झोपड़ी में लेटी हुई थी तभी इसी गांव के निवासी मनफूल पुत्र मूल चंद्र ,सीमा, बॉबी आदि उसके खोपड़ी के निकट आए और उसके पति और प्रार्थिनी को झोपड़ी से बाहर खींचकर डाल दिया गया और उसकी झोपड़ी को उजाड़ कर फेंक दिया। दबंगों द्वारा शिकायत करने पर पुलिस द्वारा उसके पति को पकड़ लिया गया और प्रताड़ित कर बाद में छोड़ दिया गया। इस संबंध में चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि लेखपाल द्वारा उक्त भूमि की पैमाईश करने के बाद ही मामले का निस्तारण किया जाएगा।