उत्तर प्रदेशलखनऊ
घाटमपुर से पुराना नाता बताकर पार्टी प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की चुनावी जनसभा-
- निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार शाम 5:00 बजे बंद हुआ
8 मई
अवध दीक्षित मुख्य न्यूज़ एडीटर Gt-7 न्यूज़ नेटवर्क
कानपुर परिक्षेत्र (कानपुर)। मंगलवार की शाम 5:00 बजे से निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार बंद हो गया। इसके बाद कई प्रत्याशी अपने दो-तीन समर्थकों के साथ घर-घर घूमकर अपना प्रचार करते दिखे।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जिले के घाटमपुर कस्बे के कैप्टन सुखवासी सिंह जनता महाविद्यालय मैदान में भाजपा प्रत्याशी शिखा शर्मा के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने घाटमपुर से अपना पुराना नाता बताते हुए पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की।
डिप्टी सीएम ने कहा कि आजादी से लेकर अब तक लोग अपने स्तर से निजी स्वार्थ के निर्णय लिया करते थे। लेकिन केंद्र प्रदेश में बीजेपी सरकार आने के बाद जो निर्णय लिए जा रहे हैं वह राष्ट्रहित और प्रजा के हित में है। उन्होंने कहा कि दो चार महीने में पात्र लोगों को पक्के मकान मिल जाएंगे। जबकि मोदी जी की घर-घर शौचालय योजना को भी लगभग पूरा किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में गुंडा और माफिया राज था। सीधे सपा पर प्रहार करते हुए कहा कि कि इस पार्टी के जुड़े लोग खाली प्लाट और मकानों पर जबरन कब्जा करवाते थे। कहा कि बीजेपी ने सत्ता आते ही सीधे कहा गया है कि जो कानून तोड़ेगा उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि गुंडे माफिया जेल में बंद हैं। अथवा इस दुनिया से ही चले गए। कहा कि भाजपा सुशासन में गुंडे और माफिया चूहे की तरह बिलों में दुबके हुए हैं।
उन्होंने कहा कि निचले स्तर से लेकर केंद्र तक भाजपा का शासन लाएं। जिससे आपके गांव कस्बे में विकास हो सके। उन्होंने घाटमपुर कस्बे की जलभराव की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि आप लोग मिलकर भाजपा प्रत्याशी को जिताएं आपकी समस्या का त्वरित समाधान कराया जाएगा।
डिप्टी सीएम का स्वागत करने वालों में घाटमपुर की विधायक सरोज कुरील, पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान, ग्रामीण जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, भाजपा नेता सुरेश सोनी, कमलेश त्रिवेदी, लखनलाल शिवहरे, मनोज सिंह भदौरिया, घाटमपुर ब्लॉक प्रमुख इंद्रजीत सिंह कछवाह, जिला प्रभारी आनंद सिंह, भाजपा की पूर्व विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी गीता सोनकर, दलजीत सिंह, सीमा मिश्रा, और डॉ दिलीप पटेल आदि प्रमुख रहे। मंच का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री वेदव्रत सचान ने किया।
फोटो- घाटमपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते डिप्टी सीएम बृजेश पाठक।