उत्तर प्रदेश

भारत को समग्र राष्ट्र बनाने का दिलाया संकल्प

जीटी-7, सुशील कुमार विश्वकर्मा संवाददाता दिबियापुर,औरैया।
18 जनवरी 2024

#दिबियापुर,औरैया।

नगर पंचायत दिबियापुर के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बेला रोड़ में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत सरकार की संचालित विभिन्न योजनाओं के स्टालों पर लोगों को जानकारी दी गई तथा मौजूद नागरिकों को भारत को समग्र राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया गया।
नगर पंचायत दिबियापुर के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन राघव मिश्रा ने की व संचालन कुलदीप पोरवाल ने किया।
मुख्य अतिथि भाजपा नेता अवधेश शुक्ला ने कहा केंद्र सरकार की हर योजना का लाभ पात्रों को मिल रहा है। उन्होंने स्वच्छता मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार से बताया । इस अवसर पर आवास योजना, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया । इस मौके पर नगर पंचायत दिबियापुर के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार पांडे, लिपिक नरेंद्र सिंह राजावत, भाजपा नेता आशीष कुशवाहा, शेलेन्द्र राजपूत, श्याम सिंह कुशवाहा, कृषि विभाग के निशांत चतुर्वेदी, विद्यालय की प्रधानाध्यापक पूनम पोरवाल आदि मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button