उत्तर प्रदेशलखनऊ
देवीपुर गाँव में पंचम गणेश महोत्सव व विशाल प्रदर्शनी भंडारा

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिवशंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात । मलासा ब्लाक के ग्राम देवीपुर गॉव के मूर्ति स्थापना 31 अगस्त, भंडारा 8 सितम्बर व मूर्ति विसर्जन 9 सितम्बर को किया जायेगा ।सहयोगी गण, व भक्तगण, लाल जी, राम सेवक गुप्ता, छन्नूलाल राम जी, और भक्तगण पंकज, नीरज, आकाश, अरूण, अंजली शिवानी, राम शंकर, साधना, पूजा, अभिषेक ,सौरभ विमल किशोर गुप्ता पत्रकार शिव शंकर पत्रकार भी उपस्थित रहे । और आज जागरण का प्रोग्राम होगा भगवान गणेश जी की पूजा हर जगह होती है देवों में गणेश सबसे ज्यादा नाम लिया जाता है भगवान की महिमा ऐसी बनी रहेगी ।