उत्तर प्रदेशलखनऊ

ईपीएस 95 पेंशनर्स ने मिलन समारोह कर भरी हुंकार

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। ईपीएस-95 पेंशनर्स के अध्यक्ष केपी वर्मा के नेतृत्व एवं अशोक कुमार यादव कार्यक्रम संयोजकत्व में शनिवार को शहर के एक गेस्ट हाउस में मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पेंशनरों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर हुंकार भरी है। जिसमें मा० उच्चतम न्यायालय द्वारा दिनांक 4 नवंबर को पारित आदेश एवं ईपीएफओ द्वारा जारी सर्कुलर के बारे में विचार विमर्श तथा विकल्प पत्र भरने के लिए जानकारी साझा की गयी।


स्थानीय जालौन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में शनिवार को ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में एक आमजन सभा अशोक कुमार यादव के संयोजकतत्व एवं समिति के जिलाध्यक्ष केपी वर्मा के नेतृत्व व अध्यक्षता में आयोजित हुई। जनसभा में दूरदराज से लोगों की मौजूदगी रही। जनसभा के दौरान समिति के पदाधिकारियों द्वारा 4 सूत्रीय मांगे जिनमें से 7500 प्लस डीए, पति-पत्नी की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, टीयर पेंशन सुचारू रूप से लागू हो, जिन पेंशनरों को पेंशन नहीं दी जा रही है उनको मिनिमम ₹5000 पेंशन दी जाए आदि मांगों को रखा गया। इसके अलावा वक्ताओं ने कहा कि यदि शीघ्र मांगे पूरी नहीं हुई तो वह निकट भविष्य में लखनऊ में भारी आंदोलन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव कानपुर मंडल अध्यक्ष अशोक शंकर तिवारी, राष्ट्रीय मंडल अध्यक्ष/सचिव ओम शंकर तिवारी कानपुर, मंडल सचिव एवं प्रांतीय समन्वयक जगरूप सिंह परिहार कानपुर, जिलाध्यक्ष इटावा उदयवीर सिंह यादव, जिलाध्यक्ष औरैया केपी वर्मा, मंडल सचिव सुधीर कुमार मिश्रा कानपुर, मंडल अध्यक्ष ओएन बाजपाई कानपुर, उपसचिव मंडल आरपी गुप्ता कानपुर, रमेश यादव इटावा, बसंत लाल इटावा, डीके श्रीवास्तव इटावा आदि लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button