उत्तर प्रदेश

सहकारी संघ भवन निर्माण के लिए आये 20 लाख रुपए का बजट भ्रष्टाचार के चक्रव्यूह में अटका

  • सहकारी संघ बेला के जर्जर होने से किसानों को नहीं मिल रही खाद-बीज की सुविधा
  • सहकारी संघ बेला के अध्यक्ष विमल दुबे ने सहकारी संघ निर्माण के लिए आये बजट घोटाले पर रोष व्यक्त कर मुख्यमंत्री से शिकायत की दी चेतावनी

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 26 जुलाई 2024
#बेला,औरैया। सहकारी संघ बेला के भवन निर्माण के लिए शासन से आया 20 लाख रुपए का बजट भ्रष्टाचार के चक्रव्यूह में फंस जाने से सहकारी संघ बेला का भवन निर्माण आसमान में अटक गया है। सहकारी संघ बेला के जर्जर होने से क्षेत्रीय किसानों को खाद-बीज की सुविधा नहीं मिल रही है,जानकारी मिली है कि शासन द्वारा भवन निर्माण के लिए बीस लाख रुपये का बजट भेजा गया था,लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों उदासीनता और घूसखोरी के चलते निर्माण कार्य शुरू न हो सका है। जहां एक ओर केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आय दुगनी करने के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याण कारी योजनाएं चला रही है। और एड़ी से लेकर चोटी तक का जोड़ लगाए हुए हैं। ऐसे में भ्रष्टाचार के चलते औरैया जनपद के विकासखंड बिधूना के बेला कस्बा स्थित जर्जर हालत में सहकारी संघ समिति बेला का भवन बजट पास होने के बाद भी नहीं हो सका,1साल पहले भवन निर्माण के लिए बजट पास हुआ था, भवन की हालत जर्जर होने के कारण सहकारी संघ अध्यक्ष खाद नहीं मंगा पा रहे हैं, किसानों बाजार से प्राइवेट खाद की दुकानों पर खाद लेने को मजबूर हैं।
इस संबंध में सहकारी संघ अध्यक्ष विमल दुवे ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 20 लाख रुपए की धनराशि का बेला सहकारी संघ भवन निर्माण बजट भेजा गया था,लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों उदासीनता और घूसखोरी के चलते निर्माण कार्य शुरू न हो सका जिससे कि सहकारी संघ पर आने वाली किसानों के संबंध सामग्री खाद बीज व दवा जिंक आदि की उपलब्धता नामुमकिन है,सहकारी संघ अध्यक्ष विमल दुवे ने कहा कि सरकार की मंशा के विपरीत सहकारी संघ भवन निर्माण बजट में घपलेबाजी व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर तत्काल बजट के तहत सहकारी संघ का भवन निर्माण कार्य शुरु न किया गया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ जाकर शिकायत की जाएगी, जब इस विषय पर अपर अधिकारी कृष्ण मोहन सहकारी संघ बेला से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि संबंधित फाइल पीडब्ल्यूडी विभाग के पास लंबित है। उन्होंने बताया कि सहकारी संघ बेला की प्रबंधन कमेटी अगर प्रस्ताव पास कर दे तो कृषकों के लिए सहकारी समिति पर आने वाले उत्पाद के रखरखाव के लिए किराए पर एक भवन ढूंढ कर उसने भंडारण कराया जा सकता है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button