उत्तर प्रदेशलखनऊ
सरयू नदी में नहाते समय डूबा बालक , तलास जारी

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय
सिकंदरपुर, बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के कठौड़ा में सरयू नदी में नहाते समय एक 15 वर्षीय बालक डूब गया, जिसकी तलाश गोताखोरों द्वारा लगातार की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कठौड़ा निवासी देवेंद्र राजभर का 15 वर्षीय पुत्र शैलेश राजभर रविवार को अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए कठौड़ा सरयु नदी में गया था नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया तथा पानी के अंदर डूब गया। वहां मौजूद अन्य लड़कों ने जब चिल्लाना शुरू किया तो लोग मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलवा लिया। गोताखोरों द्वारा उसकी तलाश अभी तक जारी है।