सैनिक का पार्थिव शरीर पंचतत्व में हुआ विलीन

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा
नगरा – बलिया । सियाचीन में ड्यूटी के दौरान मृत सैनिक बदन यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव असनवार के शमशान घाट पर आज पंचतत्व मे विलीन हो गया । मुखाग्नि उनकी एक मात्र बेटे निखिल यादव ( उम्र 12 वर्ष ) ने दी । जैसे ही पार्थिव शरीर थाने की सीमा पर सलेमपुर पहुंचा , वहां प्रधान प्रतिनिधि अजीत राजभर और जिला पंचायत सदस्य मनीष सिंह दादा ने अपने साथियों के साथ फूलो की वर्षा कर पार्थिव शरीर का स्वागत किया । यहां से काफिला जैसे ही असनवार गांव की सीमा पर पहुंचा , वहां पर गांव के कुछ युवकों ने काफिले को रोक कर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। वहां पर तैनात थानाध्यक्ष गड़वार राजकुमार सिंह भीड़ को समझाते हुए देखे गये । वहां पर उपस्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय यादव ने पूरे घटना क्रम की जानकारी मोबाइल से उप जिलाधिकारी रसड़ा सर्वेश यादव को दी । कुछ देर बाद आये उप जिलाधिकारी रसड़ा के बहुत प्रयास करने के बाद काफिला सैनिक के दरवाजे पर पहुंचा , जहां पर सैनिक को 21 तोपों की सलामी दी गयी । इसके बाद अपनी विधि – विधान से परिजनों ने क्रिया – क्रम करने के बाद पार्थिव शरीर को लेकर अंतिम संस्कार हेत्तु शमशान घाट को चल दिये ।