उत्तर प्रदेशलखनऊ

खेत से जबरन रास्ता बनाने को लेकर कई दिनों से चल रहा है विवाद जिम्मेदार अधिकारियों ने नहीं की कोई सुनवाई

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र गांव जलालपुर नागिना में संतोष पुत्र महेश का पुश्तैनी खेत है प्रार्थी का खेत गाटा संख्या 540 में नजरी नक्सा में कोई चक मार्ग नहीं है वंही गांव के करन उर्फ़ बना ने दो वर्ष पहले जमीन खरीदकर मकान बनवाया विपक्ष को अभी तक प्रार्थी की मेड से आना जाना था लेकिन अब विपक्ष द्वारा प्रार्थी के खेत के बीच से सडक बनाने का कार्य शुरू किया गया तो प्रार्थी ने इसका विरोध किया तो विपक्ष प्रार्थी व उसके घर के सदस्यों के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी लगातार दी जा रही है ज़ब प्रार्थी ने इसकी शिकायत मौजूदा तहसीलदार से की मौके पर पहुंचे लेखपाल नायब तहसीलदार ने मौका मुयाना किया खेत के बीच से कोई रास्ता नहीं था वंही विपक्ष झगड़े पर आमादा दिखा मानवता को देखते हुए तहसीलदार ने 3 फीट रोड आने जाने को कह दिया गया लेकिन विपक्ष का कहना है कि उन्हें 10 फीट रोड चाहिए वहीं विपक्ष के सहयोगी रामपाल सविता व उनके भाई प्रार्थी के चक से जबरन रोड बना रहे हैं प्रार्थी पूर्ण रूप से परेशान हो रहा है और लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहा है लेकिन अधिकारी जो है कि सुनने को आमादा नहीं है प़ाथी लगातार लिखित प्रार्थना पत्र दे रहा है लेकिन अधिकारियों सुनने को तैयार नहीं है प्रार्थी के परिवार को लगातार गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है प्रार्थी का कहना है कि उसको उसके परिवार को जान का खतरा है लगभग एक माह से अधिकारियों के लगातार चक्कर काट रहा है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है प्रार्थी और प्रार्थी का परिवार डर के साए में जी रहा है अगर उसको उसके परिवार को कोई भी घटना घटित होती है तो उसके लिए रामपाल व करन उर्फ बना जी जिम्मेदार होंगे वही ऐसा लगता है कि अधिकारी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं

Global Times 7

Related Articles

Back to top button