उत्तर प्रदेशलखनऊ

परिवहन निगम औरैया डिपो में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम औरैया डिपो में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक औरैया रमा शंकर चौधरी ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के कार्यक्रम का संचालन आरएन दुबे अध्यक्ष रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद औरैया के द्वारा किया गया।
केंद्र प्रभारी शबीना बेगम, कार्यशाला प्रभारी लालमन एवं अमित यादव के साथ बड़ी संख्या में औरैया डिपो के कार्मिक रहे। चालक परिचालक सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें 2022 में उत्तम पर फल देने वाले उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल एवं सेवा प्रबंधक एसके नागर द्वारा प्रदत प्रमाणपत्रों से सम्मानित किया गया, जिसमें रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के शाखा अध्यक्ष रविंद्र नाथ दुबे, कार्यालय सहायक प्रथम को क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल एवं सेवा प्रबंधक एसके नागर की ओर से प्रशस्ति पत्र सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक औरैया द्वारा प्रदान किया गया। अमित यादव का शाला प्रभारी के अच्छे कार्य के लिए एवं अच्छे लोड फैक्टर आमोद तिवारी, परिचालक एवं अच्छा डीजल औसत के लिए धर्मेंद्र भदौरिया को पुरस्कृत किया गया। गणतंत्र दिवस पर अनिल चौबे सैनिक संगठन अध्यक्ष एवं परिचालक औरैया डिपो के द्वारा सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, एवं सभी कार्यशाला एवं संचालन शाखा के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया गया, और अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए उद्बोधन दिया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में औरैया डिपो के बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button