अनियंत्रित बाइक पलटने से युवक गंभीर घायल

महोबा से दिल्ली जाते समय बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हुई दुर्घटना जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 06 अगस्त 2025 औरैया, कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर आज बुधवार की सुबह अनियंत्रित बाइक पलट जाने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे स्थानीय जिला से संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में घायल युवक के सिर एवं हाथ-पैरों में काफी चोटे आई हैं। .जनपद कोतवाली महोवा निवासी यशवंत सिंह 28 वर्ष पुत्र राकेश कुमार आज बुधवार सुबह करीब दस बजे बाइक द्वारा अपने निवास स्थान महोवा से दिल्ली जाने के लिए निकला था। दिल्ली में वह प्राईवेट नौकरी करता है। उपरोक्त युवक की बाइक जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड खंड एक्सप्रेस-वे पर पहुंची उसी समय रोड़ पर अचानक कुत्ता आ गया, जिससे बाइक असंतुलित होकर पलट गई। बाइक पलटने से युवक रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही दूरभाष के माध्यम से घायल युवक के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी गयी। घायल युवक के सिर व हाथ पैरों में काफी चोटे आई है। समाचार लिखे जाने तक घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा था।