पूर्ति विभाग कार्यालय सिकंदरा में आए दिन लटका रहता है ताला फरियादी फरियाद करने को तरसे।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
2 फरवरी 2023
सिकंदरा कानपुर देहात। तहसील सिकंदरा स्थित पूर्ति विभाग कार्यालय में आए दिन लटका रहता है ताला जिससे फरियादी अपनी फरियाद दर्ज कराने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। वहीं पर फरियादियों में पूर्ति कार्यालय में शिकायत ना दर्ज होने पर काफी आक्रोश पनप रहा है। प्राप्त खबरों के अनुसार तहसील सिकंदरा स्थित पूर्ति विभाग कार्यालय अपनी मनमानी के तहत यदा-कदा कार्यालय खोल कर सिर्फ औपचारिकता का निर्वाह कर रहा है। तहसील सिकंदरा के गांव ककरैया निवासी पंकज कुमार ने हमारे संवाददाता को बताया कि राशन कार्ड में वंचित बच्चों के नाम दर्ज कराने के लिए आया था। लेकिन आए दिन कार्यालय बंद होने के कारण राशन कार्ड में अपने छूटे हुए बच्चों का नाम अंकित नहीं करा पाए। जिसके कारण बेहद परेशान हूं। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से तत्काल प्रभाव से लापरवाही बरतने वाले कार्यालय कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।