उत्तर प्रदेश

दुकानदार सप्ताहिक बंदी पर जिलाधिकारी का नहीं मान रहे आदेश*

औरैया


*साप्ताहिक बंदी के बाबजूद कस्बे  में खुल रही कई दुकानदारों की दुकानें*
*जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट, 28 जनवरी 2025*
*#फफूंद,औरैया।*  सोमवार बाले दिन फफूंद कस्बे में सप्ताहिक बंदी का जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया था। लेकिन फफूंद नगर के दुकानदारों ने आदेश की अवहेलना करते हुए फिर भी सोमवार वाले दिन अपनी दुकानें खोले रहते हैं। कुछ लोग अपना शटर गिराकर दुकान के सामने बैठे रहते हैं, जिससे कोई कस्टमर आए तो दुकान का शटर उचकाकर अपना ग्राहक चला देते हैं। कुछ दुकानदार ऐसे भी हैं जो बेधड़क जिलाधिकारी का आदेश नहीं मान रहे हैं, और बेधड़क दुकान के शटर उचकाकर  दुकान खोल रहे हैं। दुकानदारों को किसी भी अधिकारी का डर भय नहीं है। वह अपने प्रतिष्ठान बंद किए हुए हैं। उनका कहना है कि पूर्ण रूप से जिला अधिकारी के आदेश का पालन हो। वहीं नगर के संभ्रांत लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है जो लोग साप्ताहिक बंदी पर अपनी दुकानें खोले रहते उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएं जिससे कस्बे में सोमवार वाले दिन पूर्ण रूप से बंदी रह सके।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button