नाम आवास विकास सड़कें गाँव से बदतर औरैया!

गंदगी से भरे नाले, कीचड़ से पटी सड़कें, आवास विकास कालोनी की व्यवस्थाएं भगवान के हवाले
जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 23 जून 2024
#औरैया। आवास-विकास कालोनी में घर लेते समय किसी ने भी नहीं सोचा था कि उनका सामना बदहाली से ही पड़ेगा। मूलभूत सुविधाएं उनसे कोसों दूर रहेंगी। सड़क, पानी व बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं से यहां के लोगों को जूझना पड़ेगा।

शहर के सबसे वीआईपी इलाका माना जाने वाला और अच्छी बस्ती में शुमार मोहल्ला आवास विकास वर्तमान में तमाम गंभीर समस्याओं से घिरा हुआ है। यहां पर बिछाई गई सीवरेज पाइप लाइन जगह-जगह से ध्वस्त हो गई है। जर्जर सड़कों से दिन में भी लोगों का चलना मुश्किल है। साफ सफाई की बात की जाए तो आवासीय मकानों के किनारे गंदा पानी नालियों में हमेशा भरा रहता है। खाली प्लाटों में इकट्ठा गंदा पानी संक्रामक बीमारियों की संभावनाओं को बढ़ा रहा है।

जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। सीवर का गंदा पानी टूटी लाइनों से सड़कों पर बहता नजर आता है। जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारी इसी मुहल्ले में निवास करते हैं वावजूद इसके गंदगी से नाले- नालियां बजबजा रहीं हैं। आलम यह है कि जलनिकासी की व्यवस्था न होने से हल्की बरसात में ही जलभराव की समस्या झेलनी पड़ती है। बरसात में जलभराव के कारण यहां पृथ्वी पर नर्क जैसा आभास होता है। जलभराव से तमाम राहगीर भी चुटहिल होते हैं।

मुहल्ले के निवासियों ने बताया कि जिला प्रशासन से लेकर नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन देते देते वो लोग थक गए हैं परंतु समस्याओं के निराकरण का कोई प्रयास कहीं से नहीं हुआ। देखरेख के अभाव में यहां के ज्यादातर पार्क उजाड़-सा होते जा रहे हैं। आवास विकास के वाशिंद जय सिंह, मानसिंह कुशवाहा, ससवेंद्र प्रजापति, जितेंद्र भदोरिया, देव मुनि पोरवाल, शैलेंद्र कुशवाह, सुरेंद्र गुप्ता, अवधेश सविता आदि लोगो ने नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिकारियों पर साफ सफाई और मुहल्ले के विकास पर ध्यान न देने का आरोप लगाया है। मुहल्ले के निवासियों ने जिलाधिकारी से समस्याओं के निराकरण की बात की है।