डिप्टी सीएम ने किया उमरी गौशाला का निरीक्षण।

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
03 जून 2023
#फफूँद,औरैया।
जिले के भ्रमण पर आए उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा विकासखंड भाग्यनगर के अंतर्गत गोवंश आश्रय स्थल उमरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 2 गोवंशओं को तिलक लगाकर व माला पहनाकर गुड़ खिलाकर हरा चारा खिलाकर गोवंश से आशीर्वाद प्राप्त किया। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार औरैया उप जिला अधिकारी महेंद्र पाल सिंह औरैया, भाग्य नगर खंड विकास अधिकारी मुनीश कुमार, भाग्यनगर सहायक विकास अधिकारी, अतुल कुमार मिश्रा, पंचायत सचिव संगीता दोहरे की भूरि-भूरि प्रशंसा की। पंचायत सचिव अपने कार्य को निष्ठा पूर्ण तरीके से यदि करते रहेंगे तो उत्तर प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत स्वच्छ एवं साफ समृद्ध दिखाई पड़ेगी। पंचायत भाग्यनगर पशु चिकित्सा अधिकारी उमरी उपस्थित रहे निरीक्षण के दौरान माननीय उपमुख्यमंत्री द्वारा गोवंश ओं की संख्या को देखकर बड़े ही प्रसन्न प्रसन्नता जाहिर की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशाला की व्यवस्था चाक-चौबंद रहे। हरा चारा व पानी की व्यवस्था और गौ सेवक नियमित रूप से प्रतिदिन साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।