उत्तर प्रदेश

विकास खण्ड परिसर सन्दलपुर में हुआ रोजगार मेला, 86 लोगों को दिए गए ऑफर लेटर

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
22 फरवरी 2024

मिशन निदेशक, उ०प्र० कौशल विकास मिशन लखनऊ के निर्देशानुसार कौशल विकास मिशन, आई०टी०आई० एवं सेवायोजन द्वारा संयुक्त रूप से आज 22.02.2024 को विकास खण्ड स्तरीय वृहद रोजगार मेला विकास खण्ड परिसर सन्दलपुर कानपुर देहात में आयोजित किया गया।
उक्त रोजगार मेले में कौशल विकास मिशन एवं आई०टी०आई० उत्तीर्ण व गैर तकनीकी प्रशिक्षार्थियों/अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में आर एम मैन पावर, राकन स्टील, शिवशक्ति प्रा० लि० आदि कुल 05 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में कुल 146 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से उपरोक्त कम्पनियों द्वारा 146 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया उपरोक्त अभ्यर्थियों में से 86 अभ्यर्थियों का ऑफर लेटर दिया गया जिसमें से राहुल तिवारी ब्लाक प्रमुख सन्दलपुर कानपुर देहात के करकमलों से 10 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर वितरित किये गये ।
उपरोक्त कार्यक्रम में देवेन्द्र कुमार वर्मा बी०डी०ओ० सन्दलपुर कानपुर देहात, कौशल विकास मिशन से आशुतोष कुमार पाल जिला कार्यकम प्रबंधक, सुशील कुमार (आई०टी०आई०) अनुदेशक, ज्योति कुशवाहा (आई०टी०आई०) अनुदेशक, जिला सेवायोजन कार्यालय से रामकिशोर, सोनेलाल, अश्वनी चौबे प्रधान एवं अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थिति रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button