लक्ष्यों के बारे में शिक्षक स्वयं सीडीओ को संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए,प्रतिकूल प्रविष्टि!

सीडीओ के औचक निरीक्षण में कक्षा 3के बच्चे निर्धारित लक्ष्यों में अपनी दक्षता नहीं कर पाये सिद्ध!
सीडीओ ने कल्याणपुर विकासखंड के दो विद्यालयों हिंदूपुर, सम्भरपुर का किया औचक निरीक्षण,मचा हड़कंप!
Global Times7 News Network
Kanpur nagar
मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार के द्वारा गुरुवार को विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें मिली खामियां तो सीडीओ ने जनपद के सभी विद्यालयों के लिए कड़े दिशा निर्देश भी जारी कर दिए, साथ ही जनपद के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी,एसआरजी,एआरपी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी निपुण लक्ष्यों को याद कर उनका क्रियान्वयन अतिशीघ्र कराना सुनिश्चित करें।
गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर सुधीर कुमार के द्वारा जनपद के कल्याणपुर विकासखंड के 2 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।
कल्याणपुर ब्लाक प्राथमिक विद्यालय सम्भरपुर में अवस्थापना सुविधाओं से संबंधित कार्यों को देखा, विद्यालय में दिव्यांग शौचालय तथा बालक मूत्रालय का निर्माण कार्य प्रारंभ मिला, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विद्यालय कक्षाओं में जाकर डीबीटी एमडीएम तथा निपुण लक्ष्य के संबंध में बच्चों एवं शिक्षकों से जानकारी प्राप्त की, जिसमें कक्षा 2 के बच्चे निर्धारित निपुण लक्ष्यों के अनुसार उत्तर नहीं दे पाए तथा लक्ष्यों के बारे में शिक्षक संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए, वहीं दूसरे विद्यालय संविलियन विद्यालय हिंदूपुर में भी सीडीओ सुधीर कुमार औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जिसमें अवस्थापना संबंधी सुविधाओं से विद्यालय को संतृप्त पाया।
विद्यालय निरीक्षण के दौरान कानपुर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक कक्षा कक्ष में बच्चों एवं शिक्षकों से डीबीटी एमडीएम तथा निपुण लक्ष्यों पर जानकारी प्राप्त की गई कक्षा 2 के बच्चे निर्धारित निपुण लक्ष्य से भिज्ञ पाए गए परंतु कक्षा 3 के बच्चे निर्धारित लक्ष्यों मे अपनी दक्षता सिद्ध नहीं कर पाए,विद्यालय के शिक्षक भी निपुण लक्ष्यों के बारे में संतुष्ट जानकारी नहीं दे पाए,
जहां सीडीओ ने जनपद के सभी विद्यालयों के समस्त स्टाफ एवं एआरपी तथा खंड शिक्षा अधिकारी कल्याणपुर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश भी जारी कर दिए ।