उत्तर प्रदेशलखनऊ

पुलिस ने लूटी गई मोटरसाइकिल एवं एक टच मोबाइल के साथ किया आरोपी को गिरफ्तार*

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

भोगनीपुर

महिला थानाध्यक्ष देवराहट श्रीमती रीनासिंह के नेतृत्व मे थाना देवराहट पुलिस ने लूट की घटना मे वांछित 01 नफर अभियुक्त को लूट की 01 अदद मोटरसाईकिल प्लेटिना UP77 L7404 व 01 अदद टच मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में महिला थानाध्यक्ष देवराहट श्रीमती रीनासिंह के नेतृत्व मे थाना देवराहट पुलिस ने दिनांक 20.10.2023 को वादी गयाराम द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 37/23 धारा 394/504/506 भादवि0 व 3(2)(VA)/3(1)E एससी /एसटी एक्ट बनाम गोविन्द पुत्र झल्लू उर्फ सूरज दयाल नि0 अहरौलीघाट थाना देवराहट जनपद कानपुर देहात पंजीकृत किया था । उपरोक्त मुकदमे में दिनांक 21.10.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त गोविन्द पुत्र झल्लू उर्फ सूरज दयाल नि0 अहरौलीघाट थाना देवराहट जनपद कानपुर देहात को अहरौली घाट तिराहे थाना क्षेत्र देवराहट से लूट की 01 अदद मोटरसाईकिल प्लेटिना UP77 L7404 व 01 अदद टच मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
उपरोक्त आरोपी की गिरफ्तारी करने में श्रीमती रीना सिंह थानाध्यक्ष थाना देवराहट कानपुर देहात, उ0नि0 राजेश सिंह राठौर थाना देवराहट कानपुर देहात,उ0नि0 भारत सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, हे0कां0 126 ध्यानेन्द्र सिंह सर्विलांस सेल,हे0कां0 660 अजीत सिंह सर्विलांस सेल, हे0का0 56 विजय शंकर थाना देवराहट कानपुर देहात, हे0का0 87 शिव बहादुर सिंह थाना देवराहट कानपुर देहात का सराहनीय योगदान रहा.

Global Times 7

Related Articles

Back to top button