उत्तर प्रदेशदेशलखनऊ

भरथना के लोगों को मिली एक और पैसेंजर ट्रेन की सौगात

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा
ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

विशेष सूत्रों के हवाले से खबर****
इटावा- भरथना* आपको ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ के माध्यम से जानकारी देते हुए बहुत हर्ष के साथ बताना चाहूंगा की आप सभी को भरथना एवं आस-पास के गांव के नागरिकों के लिए बहुत ही सुखद सूचना शिकोहाबाद-कानपुर पैसेंजर ट्रेन को अगले महीने के प्रथम सप्ताह में चलाने की जानकारी प्राप्त हुई है गाड़ी संख्या 04105–04106 जिसका शिकोहाबाद से भरथना आने का समय सुबह 6:58 है और कानपुर से भरथना आने का समय रात 9:12 है इस मुहिम में जिस किसी ने भी अपना योगदान दिया वह सभी साथी बधाई के पात्र हैं 20/11/ 2022 एवं 25/12 /2022 तक के माध्यम से हम सभी ने ज्ञापन देकर एक प्रयास किया था एक एप्लीकेशन के रूप में (उसका एक अन्य पहलू) हमारे भरथना के सभी साथियों के लिए सफल कार्यक्रम के द्वारा सिद्ध हो गया है सभी की मेहनत रंग लाई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button