उत्तर प्रदेशलखनऊ

बच्चों ने तरह तरह के प्रोजेक्टों का प्रदर्शन कर मनाया वाल दिवस

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
14 नवंबर 2023

#फफूँद,औरैया।

नगर में पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी क्रम में श्री राधा कृष्ण इण्टर कालेज कटरा में गति बर्षो की भांति इस बर्ष भी बाल दिवस पर मेला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने विद्यालय परिसर में बच्चों ने अपने स्टाल लगाकर के ध्वजन सजायें जिसका बच्चों ने स्वाद चखा। विद्यालय के विज्ञान वर्ग के बच्चो ने तरह तरह के प्रोजेक्ट बनाकर अपनी प्रतिभा विखेरी। शिक्षको व अभिभावको ने बच्चों द्वारा बनाये गये उपकरणों की काफी सराहना की।
मंगलवार को श्री राधा कृष्ण इण्टर कालेज में लगाये गये मेला में बच्चो में काफी उत्साह दिखाई दिया बच्चों द्वारा लगाये गये स्टाल पर कही पानी के बतासे, बरगर, आलू के टिक्की, समोसा, मिठाई आदि बड़े मौज मस्ती से खा रहे थे। इस मेला में लगे झूला आदि का बच्चे लुफ्त उठा रहे थे। इस मेला में आर्कषण का केन्द विन्दु विज्ञान वर्ग के छात्रों द्वारा बनाये प्रोजेक्ट रहे। विज्ञान वर्ग के छात्रो ने सूर्यऊर्जा से चलित उपकरणों का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रधानाचार्य सुधीर त्रिपाठी ने बच्चो के स्टाल व प्रोजेक्टो का अवलोकन कर उनका उत्साह वर्धन करते हुए कहाकि विद्यालय के छात्र अपनी प्रतिभा दिखा सके इसी लिए प्रति बर्ष मेला का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। बच्चों के उज्जवल भविष्य के प्रति विद्यालय परिवार सदैव समर्पित रहा है। इस मौके पर शिक्षक गिरीश चंद्र दुबे, डीपी शर्मा, मनोज पाल, अशोक कुमार, सौरभ शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button